Global Investors Summit 2023:उज्जैन,आष्टा में एग्रो पार्क, इटारसी में खोलना सीमेंट फेक्टरी में निवेश

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आए उद्योगपतियों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वन टू वन मिटिंग की। प्रदेश में निवेश के इच्छुक उद्योगपतियों से वे खुद मिले और उनकी बाधाओं को हल करने के निर्देश अफसरों को दिए। शाम तक एक लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव आए। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद अमर उजाला से इप्को के चेयरमेन दिलीप संघवी और चैन्नई के एनडीआर ग्रुप के आदिकेशाल्लू रेड्डी ने बात की। उन्होंने बताया कि वे गुना, उज्जैन, आष्टा,बैतूल में एग्रोपार्क खोलना चाहते है। जिसमें मार्केट, पार्किंग, बड़े गोडाउन सहित अन्य सुविधाएं होगी। दोनो ग्रुप मिलकर एक हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश इन पार्क पर करना चाहते है। इसके लिए जमीन भी खरीद ली गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का रुख भी सकारात्मक रहा। अगले छह माह में चारों शहरों में पार्क का काम शुरू हो जाएगा। संघवी ने बताया कि मध्य प्रदेश को हमने पार्क के लिए इसलिए चुना है क्योंकि इस प्रदेश से गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तरप्रदेश जैसे राज्यों की सीमाएं जुड़ी है। इटारसी में सीमेंट फेक्टरी हाईडलबर्ग सीमेंट इंडिया लिमिटेड के एमडी जेएन कूपर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मुलाकात की। कूपर ने कहा कि उनकी कंपनी पहले से ही मध्य प्रदेश में काम कर ही है। वे इटारसी में सीमेंट फेक्टरी में विस्तार करना चाहते है। कूपन ने 300 करोड़ के निवेश के बारे में मुख्यमंत्री से चर्चा की। कूपर ने कहा कि निवेश के साथ उनकी कंपनी एक हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार भी देगी। 30 से ज्यादा उद्योगपतियों से मुलाकात मुख्य कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनिंदा उद्योगपतियों के साथ लंच किया। इसके बाद उन्होंने 30 से ज्यादा उद्योगपतियों से मुलाकात की। सुबह से दस से ज्यादा उद्योगपतियों से मुख्यमंत्री मिले।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2023, 17:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Global Investors Summit 2023:उज्जैन,आष्टा में एग्रो पार्क, इटारसी में खोलना सीमेंट फेक्टरी में निवेश #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdate #LiveNewsTodayInHindi #GlobalInvestorsSummit #SubahSamachar