Delhi: गणतंत्र दिवस से पहले हाई सिक्योरिटी इलाके में फर्जी राजनयिक नंबर प्लेट वाली कार पकड़ी, महिला गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने राष्ट्रीय राजधानी के उच्च सुरक्षा वाले (हाई सिक्योरिटी ) इलाके में एक 45 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया है। महिला क्षेत्र में फर्जी राजनयिक पंजीकरण की नंबर प्लेट लगी इनोवा कार से घूम रही थी। दिल्ली पुलिस की टीम और सुरक्षा एजेंसी उसे पूछताछ कर रही हैं। दरअसल गणतंत्र दिवस और हाल ही में दिल्ली में हुए कार धमाके के बाद इस मामले को राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से बेहद गंभीर माना जा रहा है। अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त संजीव कुमार यादव के अनुसार यह गिरफ्तारी उस विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर की गई, जिसमें बताया गया था कि एक महिला फर्जी राजनयिक नंबर प्लेट लगे वाहन का इस्तेमाल कर विभिन्न दूतावासों और संवेदनशील राजनयिक क्षेत्रों में बार-बार आ-जा रही है। शाखा की एंटी-एक्सटॉर्शन एंड किडनैपिंग सेल में तैनात इंस्पेक्टर दलीप कुमार की टीम ने 15 जनवरी को वसंत विहार इलाके में टोयोटा इनोवा एसयूवी को रोका। वाहन की तलाशी के दौरान अधिकारियों ने एक और फर्जी नंबर प्लेट बरामद की, जो विदेशी मिशन की ओर से इस्तेमाल की जाने वाली प्लेट जैसी थी। पुलिस उपायुक्त यादव ने बताया कि महिला ने शुरू में खुद को एक विदेशी दूतावास की प्रतिनिधि बताया, लेकिन वह किसी भी दूतावास का नाम नहीं बता सकी और न ही वाहन से संबंधित कोई वैध राजनयिक या स्वामित्व दस्तावेज प्रस्तुत कर सकी। उसे पूछताछ के लिए सनलाइट कॉलोनी स्थित अपराध शाखा कार्यालय ले जाया गया। फर्जी नंबर प्लेट लगा ली थी पुलिस जांच से बचने और प्रतिबंधित इलाकों में आसानी से आवाजाही करने के लिए उसने वाहन की मूल नंबर प्लेट हटाकर फर्जी प्लेट लगा ली थी। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि स्नातक डिग्री होल्डर महिला ने दावा किया कि वह पिछले चार वर्षों से एक राजनीतिक दल की अखिल भारतीय सचिव है। उसने यह भी दावा किया कि वह 2023 से 2024 के बीच एक विदेशी दूतावास में परामर्शदाता के रूप में कार्य कर चुकी है। यूनिवर्सिटी में काम कर चुकी है आरोपी महिला ने पुलिस को यह भी बताया कि उसने मेघालय स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में खेल मार्गदर्शक के रूप में काम किया है और वर्तमान में अफ्रीकी छात्रों के लिए प्रवेश संबंधी परामर्श कार्य में संलग्न है। मेट्रो पार्किंग में बिना वर्दी, आईडी के तैनात हैं कर्मचारी दिल्ली मेट्रो की पार्किंग में सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। जहां एक ओर गणतंत्र दिवस को लेकर राजधानी के चप्पे-चप्पे की सुरक्षा को पुख्ता किया जा रहा है, वहीं जांच के दौरान मेट्रो पार्किंग की सुरक्षा में कई खामियां सामने आई है। यहां काम करने वाले पार्किंग कर्मचारी न तो वर्दी पहनते हैं और न ही उनके पास पहचान पत्र ही होता है। मेट्रो पुलिस की ओर से एक माह से चल रहे अभियान के तहत इन तमाम खामियों के उजागर होने के बाद पुलिस ने पार्किंग मालिकों के खिलाफ करीब दो दर्जन मामले दर्ज किए हैं। साथ ही पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश भी जारी किए हैं। नहीं होती किसी कार की जांच गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए दिल्ली पुलिस सभी इलाकों में जांच पड़ताल कर रही है। इसके तहत मिलने वाले खामियों को ठीक किया जा रहा है। इस दौरान मेट्रो पुलिस ने भी सभी स्टेशनों पर बने दुकान, सौ से अधिक पार्किंग और करीब आधा दर्जन मॉल की जांच की है। इस दौरान पार्किंग की सुरक्षा को लेकर काफी खामियां सामने आई हैं। जांच से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि पार्किंग की इंट्री गेट से लेकर भीतर तक सुरक्षा को लेकर काफी कोताही बरती जा रही है। कई जगहों पर जांच में पता चला कि यहां काम करने वाले पार्किंग कर्मचारी विस्फोटक जांचने वाले दर्पण से वाहनों की जांच नहीं कर रहे हैं। किसी भी गाड़ी के बोनट और डिग्गी को खोलकर जांच नहीं होती। यहां तक कि कर्मचारी के पास वर्दी और पहचान पत्र तक नहीं पाया गया। जांच में पाया कि यहां काम करने वाले कुछ कर्मचारियों का सत्यापन नहीं हुआ है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2026, 02:01 IST
Delhi: गणतंत्र दिवस से पहले हाई सिक्योरिटी इलाके में फर्जी राजनयिक नंबर प्लेट वाली कार पकड़ी, महिला गिरफ्तार #CityStates #DelhiNcr #Delhi #RepublicDay #Security #SubahSamachar
