चुनाव से पहले यूपी पर महामंथन: लखनऊ से लौटे बीएल संतोष, शुरू हुई प्रदेश के नेताओं की दिल्ली परिक्रमा

प्रधानमंत्री के दफ्तर में बड़ी हलचल थी। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और लखनऊ से लौटकर संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने लंबी मंत्रणा की। यह मंत्रणा अमित शाह के साथ अलग से हुई। संसद भवन में शाह के कमरे में दिनभर हलचल, मुलाकात का दौर चला। उधर बीएल संतोष लौटकर आए तो पीछे-पीछे भाजपा के कई नेता, विधायक भी दिल्ली आ गए हैं। कारण साफ है, उत्तर प्रदेश को लेकर महामंथन चल रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 17:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




चुनाव से पहले यूपी पर महामंथन: लखनऊ से लौटे बीएल संतोष, शुरू हुई प्रदेश के नेताओं की दिल्ली परिक्रमा #IndiaNews #National #UpNews #UpElection2027 #UpElection #YogiAdityanath #SubahSamachar