India News: अहमदाबाद-दिल्ली संपर्क क्रांति का नाम अक्षरधाम एक्सप्रेस होगा

अहमदाबाद और दिल्ली के बीच चलने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का नाम बदलकर अक्षरधाम एक्सप्रेस किया जाएगा। रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को यह जानकारी दी। बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था के आध्यात्मिक गुरु प्रमुख स्वामी महाराज को श्रद्धांजलि देने के लिए यह निर्णय किया गया। रेल मंत्री ने बीएपीएस स्वामीनारायण संप्रदाय के प्रमुख स्वामी के एक महीने तक चलने वाली शताब्दी समारोह के तहत यह घोषणा की। गुजरात विद्यापीठ : न्यासियों के इस्तीफे स्वीकार गुजरात विद्यापीठ के कुलपति के रूप में राज्यपाल आचार्य देवव्रत की नियुक्ति का विरोध करने वाले नौ न्यासियों के इस्तीफों को स्वीकार कर लिया गया। इन्होंने पिछले साल अक्तूबर में इस्तीफे दिए थे। विश्वविद्यालय के कुलपति ने सोमवार को कहा कि चार नए न्यासी भी नियुक्त किए गए हैं। विश्वविद्यालय की स्थापना 1920 में महात्मा गांधी ने की थी। उपराष्ट्रपति ने अपने अधिकारी व कर्मचारियों संग मनाया नववर्ष उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को अपने सचिवालय के कर्मचारियों संग नववर्ष की खुशियां बांटीं। वह बारी-बारी से हर कर्मचारी से मिले और उनका कुशलक्षेम भी पूछा। उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ भी इस दौरान उनके साथ थीं। एजेंसी महाराष्ट्र का राज्यपाल होने पर मुझे गर्व : कोश्यारी महापुरुषों पर बयानबाजी को लेकर विपक्ष के विरोध का सामना कर रहे महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सोमवार को कहा कि वह इस राज्य का सांविधानिक प्रमुख बनकर गर्व महसूस करते हैं। राज्य के पास देश की बेहतरीन पुलिस है। महाराष्ट्र पुलिस के स्थापना दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में कोश्यारी ने सोमवार को कहा, बीते 20 वर्षों में पुलिस के सामने चुनौतियां बढ़ी हैं। इसको देखते हुए राज्य सरकार पुलिस दल का आधुनिकीकरण कर रही है। एजेंसी बीएसएफ ने इस साल 22 पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा, 79 नौकाएं जब्त सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने साल 2022 में गुजरात के भुज के क्रीक और हरामी नाला के सबसे दुर्गम इलाके में 22 पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा है। साथ ही उनकी 79 नौकाओं को भी जब्त किया गया है। गुजरात सीमा सुरक्षा बल ने एक बयान जारी करते हुए कहा, बीएसएफ गुजरात में स्थायी ठिकाने स्थापित करके सर क्रीक और नाला क्षेत्र में अपनी पकड़ को और मजबूत कर रहा है। ब्यूरो सीएसपीओसी सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे हरिवंश ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में तीन से छह जनवरी तक होने वाले 26वें राष्ट्रमंडल देशों के स्पीकर और पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन (सीएसपीओसी) में राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। सम्मेलन में महामारी के दौरान संसदों के अनुकूलन, साइबर सुरक्षा की तैयारी, ई-संसद व संसदीय नवाचारों में पीठासीन अधिकारियों की भूमिका पर चर्चा की जाएगी। सम्मेलन में लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय के अफसर भी भाग लेंगे। एजेंसी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 06:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




India News: अहमदाबाद-दिल्ली संपर्क क्रांति का नाम अक्षरधाम एक्सप्रेस होगा #IndiaNews #National #Ahmedabad-delhiSamparkKranti #AkshardhamExpress #IndianRailways #Trains #Swaminarayan #SubahSamachar