AI Bots: शख्स ने सोते-सोते एआई की मदद से एक हजार नौकरियों के लिए किया आवेदन; नतीजे देखकर हो गया दंग

AI Bots: कंटेंट क्रिएशन और लेखन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के आने के बाद से लगभग हर इंटरनेट उपयोगकर्ता ने इसकी प्रभावशीलता को अनुभव किया है। नौकरी के आवेदन में सहायक दस्तावेज तैयार करने जैसे रेज़्यूमे, कवर लेटर और विभिन्न अन्य दस्तावेज बनाने के लिए एआई अब एक आम टूल बन गया है। लेकिन एक शख्स ने एआई का ऐसा इस्तेमाल किया, जिससे देखकर वो खुद दंग रहे गया। उसने सोते-सोते 1,000 नौकरियों के लिए आवेदन कर दिया। इसके बाद नतीजे देखे तो वो खुद हैरान रहे गया। इसका जिक्र शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर किया। रेडिट पर इस व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने एक होममेड AI बॉट बनाया, जिसने उनके लिए नौकरी ढूंढने का पूरा काम कर दिया। इस बॉट ने उम्मीदवार की जानकारी का विश्लेषण किया, नौकरी के विवरण पढ़े, हर नौकरी के लिए अलग-अलग CV और कवर लेटर तैयार किए और आवेदन भी कर दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2025, 11:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




AI Bots: शख्स ने सोते-सोते एआई की मदद से एक हजार नौकरियों के लिए किया आवेदन; नतीजे देखकर हो गया दंग #GovernmentJobs #National #AiBots #ArtificialIntelligence #Jobs #SubahSamachar