AI: भविष्य में 80% नौकरियों में इंसानों की जगह ले सकता है एआई, ब्रिटिश कंप्यूटर साइंटिस्ट का दावा
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) बहुत तेजी से दुनिया बदल रहा है। लोग डर रहे हैं कि आगे चलकर एआई कई नौकरियां खत्म कर सकता है। बड़ी टेक कंपनियां पहले ही हजारों लोगों की नौकरी से निकाल चुकी हैं। अब एआई विशेषज्ञ और ब्रिटिश कंप्यूटर साइंटिस्ट स्टुअर्ट रसेल ने कहा है कि भविष्य में कोई भी नौकरी पूरी तरह सुरक्षित नहीं है। फिर चाहे वो किसी कंपनी के सीईओ हों या कोई आम कर्मचारी। एआई कुछ ही सेकेंड्स में सीख सकता है सर्जरी, इंसानो को लगते हैं वर्षों 'डायरी ऑफ ए सीईओ' पॉडकास्ट में स्टुअर्ट रसेल ने बताया कि एआई काम की दुनिया में बड़ा बदलाव ला सकता है। उनका कहना है कि एआई लगभग हर तरह का काम सीख रहा है, जिसे हम आज नौकरी कहते हैं। उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा, "जहां एक इंसान को सर्जन बनने में वर्षों लगते हैं, वहीं एक रोबोट सिर्फ सात सेकंड में यह सीख सकता है कि वह इंसानों से बेहतर सर्जरी कैसे कर सकता है"। सीईओ की नौकरी भी सुरक्षित नहीं अभी तक एआई का असर ज्यादातर मिड और लो-लेवल नौकरियों पर दिखा है। लेकिन रसेल कहते हैं कि आने वाले समय में बड़े-बड़े अधिकारियों की नौकरी भी सुरक्षित नहीं रहेगी। उन्होंने कहा, "सोचिए अगर किसी सीईओ से उसका बोर्ड कह दे कि अगर आपने फैसले एआई से नहीं करवाए, तो हमें आपको हटाना पड़ेगा। क्योंकि बाकी कंपनियां एआई-ड्रिवेन सीईओ की वजह से बेहतर चल रही हैं"। क्या दुनिया 80% बेरोजगारी की तरफ बढ़ रही है स्टुअर्ट रसेल के मुताबिक स्थिति इतनी खराब हो सकती है कि हर देश की सरकार को बड़ा आर्थिक संकट झेलना पड़ सकता है। उनका दावा है कि विश्व में 80% तक बेरोजगारी का खतरा मंडरा रहा है। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी मानते हैं कि सीईओ वाला काम भी एआई आसानी से कर सकता है। टेक विशेषज्ञों की अलग-अलगराय एंथ्रोपिक के सीईओ डेरियो अमोडेई का मानना है कि अमेरिका में लाखों नौकरियां खत्म हो सकती हैं। एनवीडिया के जेंसन हुआंग और मेटा के यान लेकुन कहते हैं कि एआई नौकरियां खत्म नहीं करेगा। लेकिन एआई से काम करने का तरीका बदल जाएगा। वहीं हाल ही में एलन मस्क ने दावा किया है कि भविष्य में इंसानों के लिए काम करना जरूरत नहीं बल्कि विकल्प बन कर रह जाएगा। लेकिन स्टुअर्ट रसेल की चेतावनी सबसे गंभीर मानी जा रही है। जिसके मुताबिक बहुत कम नौकरियां ऐसी होंगी जिन्हें एआई नहीं से नुकसान नहीं होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 13:50 IST
AI: भविष्य में 80% नौकरियों में इंसानों की जगह ले सकता है एआई, ब्रिटिश कंप्यूटर साइंटिस्ट का दावा #TechDiary #National #Ai #ArtificialIntelligence #Jobs #Technology #Automation #StuartRussell #Ceo #FutureOfWork #Robotics #TechNews #SubahSamachar
