Fact Check: एआई से बना है अफगान मंत्री और पीएम मोदी का साथ में डॉक्यूमेंट्री रिकॉर्ड करने का वीडियो
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जैसे नजर आ रहे एक शख्स और अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर मुताक्की दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर मुताक्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जैसे दिखने वाले एक शख्स के साथ मिल करहिंदू मंदिरों के इतिहास पर एक भारतीय प्रेजेंटर के साथ एक डॉक्यूमेंट्री रिकॉर्ड की है। अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि वायरल वीडियो एआई से बनाया गया है। क्या है दावा सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर मुताक्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जैसे दिखने वाले एक शख्स के साथ मिल कर हिंदू मंदिरों के इतिहास पर एक भारतीय प्रेजेंटर के साथ एक डॉक्यूमेंट्री रिकॉर्ड की है। फातिमा (@Fatima5172) नाम के एक्स यूजर ने लिखा ”अफगान एफएम अमीर मुताक्की ने अफगानिस्तान में हिंदू मंदिरों के इतिहास पर एक भारतीय प्रेंटर के साथ एक डॉक्यूमेंट्री रिकॉर्ड की है, जो भारतीय पीएम मोदी, श्री दामोदर धाम गंडुवारा जैसा दिखता है।” पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं। इसी तरह के अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। पड़ताल हमने दावे की पड़ताल करने के लिए कीवर्ड से सर्च किया। इस दौरान हमें कोई भी खबर नहीं मिला। इसके बाद हमने वीडियो को ध्यान से देखा। वीडियो में हमें कई विसंगितायां दिखाई दी। यहां से हमेंवीडियो के एआई से बने होनेका संदेह हुआ। वीडियो कीपड़ताल करने के लिए हमने हाइव एआई टूल का इस्तेमाल किया। टूल ने वीडियो को 60.3 फीसदी एआई से बने होने की जानकारी दी। इसके बाद हमें आगे की पड़ताल में हमें सूचना और प्रसारण मंत्रालय (एमआईबी) के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर मिली। यह तस्वीर 27 नंवबर 2023 को साझा की गई है। इसके साथ ही लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की।इस तस्वीर में हमें कहीं भी मोदी के साथअमीर मुताक्की नजर नहीं आए। यहां से पता चला कि तस्वीर को एडिट किया गया है। तस्वीर में नरेंद्र मोदी का कपड़ा और वायरल वीडियो में नजर आ रहे शख्स केकपड़ेएक जैसे ही दिखे। आप नीचे दी तस्वीर में देख सकते हैं। वास्तविक तस्वीर में अफगान मंत्री कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। पड़ताल का नतीजा हमने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो को एआई से बना पाया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 23, 2025, 17:22 IST
Fact Check: एआई से बना है अफगान मंत्री और पीएम मोदी का साथ में डॉक्यूमेंट्री रिकॉर्ड करने का वीडियो #FactCheck #National #AmirMuttaqi #AfghanistanAmirKhanMuttaqi #ForeignMinisterAmirKhanMuttaqi #AfghanMinisters #NarendraModi #SubahSamachar
