Fact Check: एआई से बनाया गया है गणेश जी की विशाल मूर्ति बनाते हजारों कारीगरों का वीडियो, पड़ताल में पढ़ें सच

देशभर में लोग इस समय गणेश उत्सव की धूम है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हजारों लोगभगवान गणेश की एक विशाल मूर्ति बना रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कियह वीडियो चेन्नई में दुनिया की सबसे बड़ी गणपति प्रतिमा के निर्माण का है, जिसमें कई कारीगर शामिल थे। अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में इस दावे को गलत पाया है कि हमारी पड़ताल में सामने आया कि यह वीडियो AI से बनाया गया था। दर्शकों को गुमराह करने के लिए इस वीडियो को असली बताकर गलत तरीके से शेयर किया गया था। क्या है दावा इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि चेन्नई में दुनिया की सबसे बड़ी गणेश प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है। एम. एस. श्रीनिवास राव (@macharajarao) नाम के एक एक्स यूजर ने वीडियो को शेयर करके लिखा “चेन्नई में दुनिया की सबसे बड़ी गणपति प्रतिमा” पोस्ट का लिंक और आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इस तरह के कई और दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। पड़ताल इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने वीडियो को ध्यान से देखा तो हमें 'hoohoocreations80' नाम का एक वाटरमार्क वीडियो में देखने को मिला। आगे हमनेइस नाम को गूगल पर सर्च किया। यहां हमें 'hoohoocreations80' नाम का एक इंस्टाग्राम अकाउंट मिला इंस्टाग्राम हैंडल को सर्च करने पर हमें 23 अगस्त, 2025 को अपलोड किया गया वायरल वीडियो मिला। इसमें हजारों कारीगरों की मदद से बड़ी सी गणेश की मूर्ति बनाई जा रही थी। इस अकाउंट के बायो में साफ लिखा था कि यह AI-जनरेटेड कंटेंट शेयर करने के लिए जाना जाता है। आगे हमने वीडियो को हाइव डिटेक्शन टूल में एआई से बने होने की सच्चाई पता लगाने के लिए सर्च किया। यहां हमें टूल पर वीडियो के 99.9 प्रतिशत एआई से बने होने की जानकारी का पता चला। आगे हमने एक और एआई डिटेक्शन टूल अनडिटैक्टेबल एआई से इस वीडियो के बारे में पता लगया। यहां भी इस वीडियो के एआई से बने होने के बारे में जानकारी मिली। पड़ताल का नतीजा हमारी पड़ताल में यह साफ है वीडियो को एआई की मदद से बनाया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 14:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Fact Check: एआई से बनाया गया है गणेश जी की विशाल मूर्ति बनाते हजारों कारीगरों का वीडियो, पड़ताल में पढ़ें सच #FactCheck #National #AiVideoGenerator #GaneshChaturthi2025 #GaneshChaturthi #GiantGaneshaStatue #SubahSamachar