Haridwar News: पीएम आवास योजना में 12 हजार परिवारों को एआई ने माना पात्र
- 18 हजार आवेदनकर्ताओं की सत्यापन रिपोर्ट का किया जा रहा इंतजार बसंत कुमार हरिद्वार। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 12 हजार आवेदनकर्ताओं को एआई जांच में पात्र माना गया है, जबकि करीब 18 हजार आवेदनों की सत्यापन रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही इन परिवारों की पात्रता स्पष्ट की जा सकेगी। जिले में आवासहीन परिवारों के लिए किए गए सर्वे में 18 जून तक 29,719 आवदेन प्राप्त हुए थे। इनमें से एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) जांच में 12 हजार परिवार मानकों पर खरे उतरे हैं, इसलिए इनका अलग से सत्यापन नहीं किया जाएगा। शेष 18 हजार आवेदनों का 15 अक्तूबर तक ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों और ग्राम विकास अधिकारियों ने सत्यापन किया, लेकिन इनकी रिपोर्ट अभी उपलब्ध नहीं है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चलेगा कि कितने आवेदन पात्र या अपात्र पाए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार, अंतिम डाटा उपलब्ध होने के बाद ग्राम सभाओं में पात्रों की सूची जारी की जाएगी और प्रस्ताव स्वीकृत होने पर लाभार्थियों को आवास आवंटित किए जाएंगे।----------------------------------सत्यापन करने वालों के पास है रिपोर्ट - ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों और ग्राम विकास अधिकारियों की ओर से आवेदन करने वालों का भौतिक सत्यापन किया गया था। उनकी ओर से अपनी आईडी पोर्टल पर रिपोर्ट अपलोड की गई थी। इससे उनके पास सत्यापन की रिपोर्ट है। इसमें यह जानकारी है कि कौन मानकों के अनुसार मकान पाने के पात्र है और कौन पात्रों की सूची से बाहर हो गया है। ---------------------प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन भी परिवारों का अंतिम चरण के बाद चयन होगा, उन्हें आवास योजना का लाभ दिलाया जाएगा। इसमें मानकों को पूरा ध्यान रखने के निर्देश अधिकारियों और कर्मचारियों को दिए गए हैं, ताकि, एक भी अपात्र योजना का लाभ न उठा सके। डॉ. ललित नारायण मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी, हरिद्वार------------
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 18:46 IST
Haridwar News: पीएम आवास योजना में 12 हजार परिवारों को एआई ने माना पात्र #AIHasFound12 #000FamiliesEligibleForThePMAwasYojana #SubahSamachar
