AI IPSC Volleyball Championship: अंडर-19 का खिताब पिलानी के नाम, अंडर-17 में कुंजपुरा बना चैंपियन

ऑल इंडिया आईपीएससी (इंडियन पब्लिक स्कूल्स कॉन्फ्रेंस) वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2022-23 का समापन समारोह सैनिक स्कूल ग्वालपारा में आयोजित किया गया। लेफ्टिनेंट जनरल प्रणब कुमार भराली, वीएसएम (सेवानिवृत्त) समापन और पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्लन महेंद्र तिवारी ने बताया कि मुख्य अतिथि के आगमन पर सबसे पहले स्कूल के प्रिंसिपल को पारंपरिक असमिया गमोसा और स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया गया। समापन समारोह में बीपीएस पिलानी (अंडर-19) और आईपीएससी सुपर-12 के बीच प्रदर्शनी मैच भी खेला गया। अंडर-19 वर्ग में बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी चैंपियन बना, जबकि अंडर-17 वर्ग में सैनिक स्कूल कुंजपुरा विजेता बना। सैनिक स्कूल ग्वालपारा अंडर-19 और अंडर-17 दोनों श्रेणियों में उपविजेता रहा। बिड़ला पब्लिक स्कूल पिलानी के दुर्गेश कुमार और सैनिक स्कूल कुंजपुरा के शिवम नारा को क्रमशः अंडर-19 और अंडर-17 वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि भराली ने विजेता टीमों को बधाई दी। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को आने वाले दिनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए अपने कौशल में सुधार करने के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथि ने सैनिक स्कूल ग्वालपारा के प्रतिभागियों और कैडेटों के साथ बातचीत की और उन्हें सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 16:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




AI IPSC Volleyball Championship: अंडर-19 का खिताब पिलानी के नाम, अंडर-17 में कुंजपुरा बना चैंपियन #Sports #National #AiIpscVolleyballChampionship #SubahSamachar