Agra: एआई से हल होंगी गणित की जटिलताएं, गणितज्ञ देंगे व्याख्यान; कानपुर के इंस्टीट्यूट से हुआ समझौता

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं गणित में शोध और नवीनतम विधियों के बारे में जानकारी कर सकेंगे। विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ बेसिक साइंस के गणित विभाग का कानपुर के एलनहाउस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के साथ समझौता हुआ है। इसके तहत इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन क्रिस्टोलॉजी एंड नेटवर्क सिक्योरिटी विद मशीन लर्निंग पर कार्यशाला 22 दिसंबर को होगी। विभागाध्यक्ष प्रो. संजय चौधरी ने बताया कि तीन दिवसीय सम्मेलन में देश के अलावा अमेरिका, कनाडा, इजरायल, जर्मनी, नार्वे, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया, इटली समेत 10 देशों के गणितज्ञ भी आएंगे। ये क्रिप्टोग्राफी, नेटवर्क सिक्योरिटी, मशीन लर्निंग समेत कई बिंदुओं पर व्याख्यान देंगे। गणित की जटिलताओं को हल करने में आर्टिफिशयल इंटेलीजेंसी (एआई) की भूमिका पर व्याख्यान देंगे, शोधपत्र भी प्रस्तुत करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 21, 2025, 06:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra: एआई से हल होंगी गणित की जटिलताएं, गणितज्ञ देंगे व्याख्यान; कानपुर के इंस्टीट्यूट से हुआ समझौता #CityStates #Agra #AiInMathematics #InternationalConference #Cryptography #NetworkSecurity #MachineLearning #GlobalMathematicians #AgraUniversity #ResearchPapers #Workshop #एआई #SubahSamachar