AI बनाम टैलेंट: 13 अरब डॉलर के लिए जंग! मशीनों से अपनी पहचान बचाने उतरे असली कलाकार, किसकी होगी जीत?

तकनीक की दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जितनी तेजी से आगे बढ़ रही है, उतनी ही गहराई से यह हमारी क्रिएटिव इंडस्ट्री को चुनौती दे रही है। आज AI इतना सक्षम हो चुका है कि वह किसी इंसान की आवाज, चेहरा, एक्सप्रेशन और यहां तक कि उसकी सोचने की शैली तक को कॉपी कर सकता है। इसी वजह से हॉलीवुड और बॉलीवुड दोनों अब कला की मौलिकता की रक्षा के लिए एक ही मोर्चे पर उतर आए हैं। क्यों शुरू हुई ये जंग कुछ साल पहले तक AI सिर्फ एक टूल था जिसका इस्तेमाल स्क्रिप्टिंग, एडिटिंग या CGI के लिए किया जा रहा था। लेकिन अब यह क्रिएटर बन गया है। आज AI की मदद से कोई भी सिस्टम किसी सिंगर की आवाज को रीक्रिएट कर सकता है, किसी एक्टर का डिजिटल क्लोन बना सकता है या किसी संगीतकार की धुन को हूबहू तैयार कर सकता है। समस्या यह है कि ऐसा अक्सर बिना असली क्रिएटर की अनुमति और बिना भुगतान के किया जा रहा है। यानी असली कलाकार का काम मशीनों के जरिए दोबारा इस्तेमाल हो रहा है और वह भी बिना उसका श्रेय दिए। यही कारण है कि दुनिया की सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्रीज अब सरकारों से अपील कर रही हैं कि इस पर स्पष्ट नियम और सीमाएं तय की जाएं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 12:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




AI बनाम टैलेंट: 13 अरब डॉलर के लिए जंग! मशीनों से अपनी पहचान बचाने उतरे असली कलाकार, किसकी होगी जीत? #TechDiary #National #ArtificialIntelligence #Bollywood #Hollywood #SubahSamachar