Tamil Nadu: 'वंशवादी राजनीति और कुशासन मुक्त तमिलनाडु के लिए काम करेंगे', पलानीस्वामी ने मोदी को कहा शुक्रिया

एआईएडीएमके महासचिव एडप्पादी के. पलानीस्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रिया कहा है। दरअसल, अन्नाद्रमुक और भाजपा ने आगामी चुनाव के लिए तमिलनाडु में गठबंधन का एलान किया है। इसे लेकर पलानीस्वामी 'एक्स' पर ट्वीट किया, 'मैं एआईएडीएमके को उनके अटूट समर्थन के लिए प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। एनडीए के साथ साझेदारी में शामिल होने पर हमें सम्मानित महसूस हो रहा है। हमने तमिलनाडु की प्रगति और समृद्धि के लिए एक साझा दृष्टिकोण पर आधारित गठबंधन किया है।' उन्होंने कहा, 'इस महत्वपूर्ण क्षण में प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी मार्गदर्शन के साथ एआईएडीएमके लोगों की आकांक्षाओं को साकार करने और उनके परिवर्तनकारी दृष्टिकोण में योगदान देने के लिए एनडीए सहयोगियों के साथ मिलकर काम करेगी। हम एक साथ मिलकर एक महान तमिलनाडु बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। एक ऐसा तमिलनाडु जो वंशवादी राजनीति, भ्रष्टाचार और कुशासन से मुक्त हो। तमिलनाडु के लोग एक पारदर्शी, विकास-केंद्रित सरकार के हकदार हैं - और हम आगामी विधानसभा चुनावों में इसे पूरा करने के लिए दृढ़ हैं।'

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 12, 2025, 12:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tamil Nadu: 'वंशवादी राजनीति और कुशासन मुक्त तमिलनाडु के लिए काम करेंगे', पलानीस्वामी ने मोदी को कहा शुक्रिया #IndiaNews #Aiadmk #AiadmkBjpAlliance #NdaAlliance #EdappadiK.Palaniswami #PmModi #TamilNaduElection #TamilNaduAssemblyElection #SubahSamachar