AIAPGET 2025: आयुष कमेटी ने जारी किया राउंड-2 काउंसलिंग का संशोधित सीट आवंटन; 24 अक्तूबर तक करें रिपोर्ट
AACCC AIAPGET 2025 Round 2 Result: आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी (AACCC) ने ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (AIAPGET 2025) की राउंड 2 काउंसलिंग का संशोधित सीट अलॉटमेंट परिणाम जारी कर दिया है। पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाकर एआईएपीजीईटी राउंड 2 का परिणाम देख सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 18:36 IST
AIAPGET 2025: आयुष कमेटी ने जारी किया राउंड-2 काउंसलिंग का संशोधित सीट आवंटन; 24 अक्तूबर तक करें रिपोर्ट #Education #National #Aiapget2025 #Aaccc #SubahSamachar