NIOS: छात्रों के लिए राहत, कॉलेजों में एनआईओएस विद्यार्थियों को दाखिला देना अनिवार्य; एआईसीटीई का निर्देश

NIOS Admission: अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने संस्थानों को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS)के प्रमाणपत्र धारक छात्रों को प्रवेश देने से इनकार करने के खिलाफ चेतावनी दी है और कहा है कि ऐसी योग्यताएं उच्च एवं व्यावसायिक शिक्षा में प्रवेश के लिए पूरी तरह मान्य हैं। तकनीकी शिक्षा नियामक ने कहा है कि इस तरह की प्रथाएंराष्ट्रीय शिक्षा नीति के निर्देशों का उल्लंघन करती हैं और छात्रों के उच्च शिक्षा के अधिकार पर प्रतिकूल प्रभाव डालती हैं। परिषद ने कहा, "परिषद के संज्ञान में लाया गया है कि एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित कुछ उच्च शिक्षा संस्थानों ने राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) से परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को प्रवेश देने से इनकार कर दिया है, जबकि ये छात्र निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं।" एनआईओएस भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत एक स्वायत्त संस्थान है और इसे सीबीएसई, सीआईएससीई और राज्य विद्यालयी शिक्षा बोर्डों जैसे अन्य राष्ट्रीय और राज्य बोर्डों के समकक्ष मान्यता प्राप्त है। एआईसीटीई ने सभी उच्च शिक्षा संस्थानों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि एनआईओएस से सफलतापूर्वक उत्तीर्ण और पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले छात्रों को अन्य मान्यता प्राप्त बोर्डों के छात्रों के समकक्ष माना जाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 23, 2025, 11:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Education National Aicte



NIOS: छात्रों के लिए राहत, कॉलेजों में एनआईओएस विद्यार्थियों को दाखिला देना अनिवार्य; एआईसीटीई का निर्देश #Education #National #Aicte #SubahSamachar