Football: भारतीय फुटबॉल महासंघ पर फिर मंडराया प्रतिबंध का खतरा, फीफा-एएफसी ने 30 अक्तूबर की समय-सीमा तय की

भारतीय फुटबॉल पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध का खतरा मंडरा रहा है क्योंकि वैश्विक संचालन संस्था फीफा और एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने संकटग्रस्त अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को सख्त चेतावनी दी है कि उसे 30 अक्तूबर तक नया संविधान अपनाना और उसकी पुष्टि करनी होगी या फिर निलंबन का जोखिम उठाना पड़ेगा। एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे को मंगलवार को लिखे दो पन्नों के कड़े पत्र में दोनों अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने 2017 से उच्चतम न्यायालय में मामला लंबित होने के बावजूद महासंघ द्वारा अपने संविधान को अंतिम रूप देने में विफलता पर गहरी चिंता व्यक्त की। शीर्ष अदालत गुरुवार को इस मामले की सुनवाई करेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 12:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Football: भारतीय फुटबॉल महासंघ पर फिर मंडराया प्रतिबंध का खतरा, फीफा-एएफसी ने 30 अक्तूबर की समय-सीमा तय की #Sports #International #Aiff #FacesBanThreat #Fifa #AfcmSetOctober30 #DeadlineFor #RatificationOfConstitution #SubahSamachar