AIIMS INI CET Counselling: एम्स आईएनआई सीईटी काउंसलिंग राउंड-2 का सीट आवंटन जारी, इस तारीख तक करें रिपोर्ट
AIIMS INI CET Counselling: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली ने इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (INI CET) जनवरी 2025 राउंड-2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। अब उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट (aiimsexams.ac.in) पर जाकर देख सकते हैं। इससे पहले, परिणाम 3 जनवरी, 2025 को घोषित किया जाना था, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था। अधिसूचना में पहले कहा गया था, "आईएनआईसीईटी जनवरी 2025 सत्र के ऑनलाइन सीट आवंटन के दूसरे दौर के संबंध में विकसित स्थिति के तहत, सीट आवंटन का परिणाम बाद में नियत समय में घोषित किया जाएगा।" काउंसलिंग में सीट आवंटित किए गए उम्मीदवारों को सीट स्वीकार करने के बारे में सहमति प्रदान करनी होगी। उन्हें व्यक्तिगत रूप से रिपोर्ट करना होगा। आईएनआई सीईटी 2025 काउंसलिंग राउंड-2 लिए रिपोर्टिंग की समय सीमा 13 जनवरी, 2025 है। ओपन राउंड काउंसलिंग के लिए रिपोर्टिंग करते समय, उम्मीदवारों को मूल प्रमाण पत्र और आवंटित पत्र ले जाना होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2025, 11:01 IST
AIIMS INI CET Counselling: एम्स आईएनआई सीईटी काउंसलिंग राउंड-2 का सीट आवंटन जारी, इस तारीख तक करें रिपोर्ट #CityStates #Education #National #DelhiNcr #AiimsIni #AiimsIniCet #SubahSamachar