Delhi NCR News: एम्स डॉक्टरों को एडवांस रोबोटिक सर्जरी के सिखा रहा गुर

-देश के 100 सर्जिकल रेजिडेंट डॉक्टरों ने कार्यशाला में लिया भागअमर उजाला ब्यूरो नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) सर्जिकल रेजिडेंट डॉक्टरों को एडवांस रोबोटिक और लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के गुर सिखा रहा है। जिससे मरीज की सर्जरी के लिए उन्हें कम से कम चीर-फाड़ की जरूरत पड़े। इस संबंध में एम्स के सर्जिकल अनुशासन विभाग की ओर से 11वें सतत चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) और 63वें वार्षिक दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में सर्जिकल अनुशासन विभाग में प्रोफेसर डॉ. हिमांग कुमार ने बताया कि देशभर के सर्जिकल रेजिडेंट डॉक्टरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें पोस्ट ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट एमबीबीएस छात्र भी शामिल हैं। सर्जिकल रेजिडेंट डॉक्टरों को अलग-अलग मॉडल पर ऑपरेशन करने का प्रशिक्षण दे रहे हैं। विभाग प्रमुख प्रो. सुनील चुंबर के मार्गदर्शन में सर्जिकल रेजिडेंट डॉक्टरों के लिए यह कार्यशाला आयोजित हो रही है। इसमें देश के अलग-अलग कोने से आए 100 सर्जिकल रेजिडेंट डॉक्टर हिस्सा ले रहे हैं। इसमें रोबोटिक सर्जरी करना, लेप्रोस्कोपिक सर्जरी करना और ओपन सर्जरी करना सिखाया जा रहा है। इस पूरे कार्यक्रम का उद्देश्य सैद्धांतिक ज्ञान और व्यावहारिक अनु्प्रयोग के बीच की खाई को पाटना है। सर्जरी प्रशिक्षण के लिए दो रोबोटिक मशीन की मदद ली जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 19:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi NCR News: एम्स डॉक्टरों को एडवांस रोबोटिक सर्जरी के सिखा रहा गुर #AIIMSIsTeachingDoctorsTheTricksOfAdvancedRoboticSurgery #SubahSamachar