AIIMS Junior Resident: दिल्ली एम्स में जूनियर रेजिडेंट के ढेरों पदों पर भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन
AIIMS Junior Resident January 2025: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली ने जूनियर रेजिडेंट (JR) पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दी है। इन पदों पर आवेदन करने केइच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। दी गई जानकारी के अनुसार, पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 जनवरी, 2025 है। इस भर्ती अभियान के माध्यम सेकुल 220 पदों को भरा जाएगा। हालांकि, छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे पंजीकरण की अंतिम तिथि का इंतजार न करें और अंतिम समय में होने वाली विसंगतियों से बचने के लिए जल्द से जल्द आवेदन करें। एम्स जूनियर रेजिडेंट भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर के माध्यम से 25,000 रुपये की सुरक्षा राशि जमा करनी होगी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से अधिकारी कार्डियोलॉजी, ब्लड बैंक, ईएचएस, सीडीईआर, इमरजेंसी मेडिसिन, न्यूरोलॉजी और नेफ्रोलॉजी सहित कई विभागों को भरा जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2025, 10:42 IST
AIIMS Junior Resident: दिल्ली एम्स में जूनियर रेजिडेंट के ढेरों पदों पर भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन #GovernmentJobs #National #AiimsDelhi #Aiims #SubahSamachar