अन्य केंद्रों के लिए... ओलंपिक में अधिक से अधिक पदक लाने का लक्ष्य : प्रमोद कुमार
- बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रमोद कुमार पहुंचे मेरठसंवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रमोद कुमार महासचिव बनने के बाद पहली बार शुक्रवार को मेरठ स्थित कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे। यहां क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी समेत तमाम पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों, कोच और युवा बॉक्सरों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं। प्रमोद कुमार इससे पहले उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के भी महासचिव रह चुके हैं। अभी हाल ही में 21 अगस्त को उन्हें बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का महासचिव बनाया गया है। यहां मेरठ पहुंचने पर उन्होंने कहा कि अब बॉक्सिंग के स्तर को और अधिक सुधारा जाएगा। उनका लक्ष्य यही है कि ओलंपिक अधिक से अधिक खिलाड़ी पदक लाएं। प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पिछले 18 महीने में ही नौ नेशनल हो चुके हैं। उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में बॉक्सिंग के स्तर में लगातार सुधार आया है अब पूरे देश में तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं में विजेता मुक्केबाजों को पुरस्कार के साथ ही प्रोत्साहन ही दिया जाएगा।इस दौरान क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के तकनीकी निदेश रोबिन सिंह, बॉक्सिंग संघ अध्यक्ष भीष्म सिंह और मेरठ बॉक्सिंग संघ के सचिव श् विशेष तोमर, उत्तर प्रदेश पुलिस टीम कोच सुरेंद्र प्रताप सिंह, बॉक्सिंग कोच सुरेश चंद शर्मा, अभिषेक द्रिवेदी बॉक्सिंग कोच,सोशल वर्कर रोबिन नाथ गोलू भाई, संजय कटारिया, रविंद्र सिंह जी, देव सिंह , हिमांशु योगराज , निपल, नरेश चंदोला , सचिन आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 21:14 IST
अन्य केंद्रों के लिए... ओलंपिक में अधिक से अधिक पदक लाने का लक्ष्य : प्रमोद कुमार #AimToBringMaximumMedalsInOlympics:PramodKumar #SubahSamachar