AIMA MAT 2023: मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए पंजीकरण शुरू, जानें अहम तिथियां और आवेदन प्रक्रिया

AIMA MAT 2023 Application Registration Process Begun: ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT) के तहत पेपर बेस्ड टेस्ट (PBT), कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) और इंटरनेट बेस्ड टेस्ट (IBT) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार AIMA MAT 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट mat.aima.in से आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को ध्यान देना चाहिए कि पंजीकरण के दौरान एक आवेदन शुल्क लिया जाएगा। रिमोट प्रोक्टेड IBT, PBT और CBT के लिए यह 1,900 रुपये है। डबल रिमोट प्रॉक्टर्ड IBT, PBT+IBT, PBT+CBT, CBT+IBT, CBT+CBT के लिए यह 3,050 रुपये है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 21:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




AIMA MAT 2023: मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए पंजीकरण शुरू, जानें अहम तिथियां और आवेदन प्रक्रिया #Education #National #AimaMat2023 #AimaMat #ManagementAptitudeTest #SubahSamachar