Meerut News: आज लावड़ में रात्रि विश्राम करेंगे जैन मुनि प्रतीक सागर महाराज
मवाना। जैन मुनि प्रतीक सागर महाराज की चार दिवसीय यात्रा जैन स्थानक से शुरू हुई। रात्रि विश्राम गांव बना के अभिषेक फार्म में हुआ। मंगलवार दोपहर डेढ बजे अभिषेक फार्म हाउस से जनता इंटर कॉलेज लावड में रात्रि विश्राम करेंगे। लावड से बुधवार को दिगंबर जैन मंदिर दौराला रात्रि विश्राम के बाद बृहस्पतिवार को सरधना कस्बे में प्रवेश करेंगे और जुलूस निकालेंगे। मवाना से निकलने वाली यात्रा में बडी संख्या में जैन समाज की महिलाएं व लोग शामिल रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 17:46 IST
Meerut News: आज लावड़ में रात्रि विश्राम करेंगे जैन मुनि प्रतीक सागर महाराज #AinMuniPratikSagarMaharajWillTakeNightRestInLavadToday #SubahSamachar
