Noida News: हवा हुई प्रदूषित, एक्यूआई 114 दर्ज

नई दिल्ली। राजधानी में फिर से हवा प्रदूषित हो गई है। बृहस्पतिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 114 दर्ज किया गया जो मध्यम श्रेणी है। इसमें बुधवार की तुलना में 23 सूचकांक की वृद्धि दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूर्वानुमान है कि रविवार तक हवा इसी श्रेणी में ही बरकरार रहेगी। सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में ग्रेटर नोएडा की हवा सबसे अधिक प्रदूषित रही। यहां एक्यूआई 165 दर्ज किया गया। गुरुग्राम में सबसे कम 96 एक्यूआई रहा जो संतोषजनक श्रेणी है। इसके अलावा गाजियाबाद में 130 और नोएडा में 128 एक्यूआई दर्ज किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 07, 2025, 19:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: हवा हुई प्रदूषित, एक्यूआई 114 दर्ज #AirContaminated #AQI114Registered #SubahSamachar