Air Fare: दशहरा-दिवाली, छठ से पहले ही दोगुना हुआ हवाई किराया; 80% तक महंगे हुए टिकट; जानें इन रूटों के किराये

देश में गणेश उत्सव के साथ ही त्योहारी सीजन की शुरुआत होने जा रही है। इसके बाद नवरात्रि, दशहरा और दिपावली का त्योहार मनाने के लिए लोग बड़ी संख्या में अपने घरों की रुख करेंगे। रोज वालीट्रेनों में बुकिंग खुलने के साथ ही वेटिंग या रिग्रेट की स्थिति आ गई है। ऐसे में यात्रियों के पास बस के अलावा हवाई यात्रा का विकल्प बचा है। इस साल प्रमुख हवाई मार्गों का किराया भीआसमान पर पहुंच गया है। पिछले साल की तुलना में हवाई टिकटों की कीमतों में 50 प्रतिशत से लेकर 80 प्रतिशत तक का पहुंच चुका है। कुछ रूट्स पर तो यह आंकड़ा लगभग दोगुना हो गया है। किरायेकी स्थिति तब जब दशहरा डेढ़ माह और दिवाली दो माह दूर है। ट्रैवल एजेंट्स और ऑनलाइन पोर्टल्स के डेटा के मुताबिक, हवाई किराए में भारी उछाल देखा जा रहा है। मुंबई-दिल्ली, दिल्ली-कोलकाता, और बेंगलुरु-कोलकाता जैसे सबसे व्यस्त रहने वाले रूटों पर हवाई किराए दोगुना हो गया है। मुंबई से देहरादून का किराया 14 से 15 हजार, दिल्ली से कोलकाता का किराया 9 से 12 हजार, मुंबई से दिल्ली का किराया 10 से 12 हजार, मुंबई से जयपुर का किराया 7 से 10 हजार और बेंगलुरु से कोलकाता का किराया 10 से 11 हजार और हैदराबाद से दिल्ली का किराया 8 हजार से 10 हजार तक पहुंच चुका है। बेंगलुरु से लखनऊ आने वाली फ्लाइटों के किराए भी 17,930 रुपये और 17,333 रुपये तक पहुंच गया है।मुंबई से लखनऊ की फ्लाइट का किराया भी 16 हजार से 18 हजार तक पहुंच गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि हवाई किराये में बढ़ोतरी के पीछे कोई एक कारण नहीं है, बल्कि कई फैक्टर एक साथ काम कर रहे हैं, जिन्होंने मिलकर हवाई सफर को महंगा बना दिया है। इन दिनों हवाई जहाजों की कमी है। कई भारतीय एयरलाइंस ने नए विमानों के ऑर्डर तो दिए हैं, लेकिन उनकी डिलीवरी में काफी देरी हो रही है। ग्लोबल सप्लाई चेन की दिक्कतों और कुछ खास तरह के इंजनों में आई समस्याओं के चलते नए एयरक्राफ्ट्स कंपनियों को समय पर नहीं मिल पा रहे हैं। इसलिए घरेलू उड़ानों के लिए हवाई जहाज कम है,लेकिन यात्री बहुत ज्यादा है। इसके अलावा पिछले एक साल में हवाई जहाज के फ्यूल में करीब 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गई है। ऐसे में एयरलाइन का खर्चा बढ़ गया है। इसलिए इसका बोझ यात्री किराए पर डाला जा रहा है। इन सभी के अलावा इस वर्ष त्योहारों के साथ लांग वीकेंड भी आ रहा है। नवरात्र में दुर्गा पूजा के बाद गांधी जयंती और दिवाली के आसपास भी छुट्टियां पड़ रही हैं। ऐसे में बड़ी लोग सिर्फ घर जाने के लिए ही नहीं, बल्कि घूमने-फिरने का प्लान भी बना रहे हैं। इससे यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसलिए एयरलाइन कंपनियों ने अपनी डिमांड को और बढ़ा दिया है। हालांकि त्योहारी सीजन को देखते हुए एयरलाइंस कंपनियों की ओर से अतिरिक्त उड़ानों की घोषणा नहीं की गई है। इससे किराए में और भी बढ़ोतरी की आशंका है। अगर अतिरिक्त उड़ानों का एलान किया जाता है तो किराया कम हो सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 14:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Air Fare: दशहरा-दिवाली, छठ से पहले ही दोगुना हुआ हवाई किराया; 80% तक महंगे हुए टिकट; जानें इन रूटों के किराये #BusinessDiary #National #SubahSamachar