Air India: सितंबर में भी एक विमान यात्री हुआ था गिरफ्तार, आठ साल की बच्ची से की थी छेड़छाड़ की कोशिश
हाल ही में एयर इंडिया विमान में बुजुर्ग महिला के ऊपर पेशाब करने करने का मामला सुर्खियों में रहा। जहां एक महिला ने आरोप लगाया था कि एक सहयात्री ने उसके ऊपर पेशाब कर दिया। हालांकि अब उस आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन विमान में अभद्रता यह पहला मामला नहीं है। एयर इंडिया के मुताबिक इससे पहले सितंबर में भी मुंबई से लंदन की ओर जाने वाली एक उड़ान में एक यात्री को पुलिस के हवाले किया गया था। उस यात्री पर भी गंभीर आरोप लगे थे। जानें क्या है मामला एयर इंडिया के मुताबिक पांच सितंबर को फ्लाइट AI-131 में लड़की की मां और उसके साथ यात्रा कर रहे 20 वर्षीय भाई की शिकायत के अनुसार, नशे में यात्री ने कथित तौर पर आठ साल की बच्ची को अनुचित तरीके से छूने का प्रयास किया। घटना के तुरंत बाद बेकाबूयात्री के बारे मेंमेट्रोपॉलिटन पुलिस को सूचना दी गई। कुछ ही देर बादमेट्रोपॉलिटन पुलिस विमान में पहुंची और आरोपी शख्स को उड़ान से बाहर ले गई। एयर इंडिया के केबिन क्रू नेइस घटना की रिपोर्ट 19 सितंबर, 2022 को DGCA को भी दी थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2023, 07:53 IST
Air India: सितंबर में भी एक विमान यात्री हुआ था गिरफ्तार, आठ साल की बच्ची से की थी छेड़छाड़ की कोशिश #IndiaNews #National #SubahSamachar