वायु प्रदूषण मानव स्वास्थ्य के लिए सबसे बड़ा जोखिम : गोपाल
ऊना। क्षेत्रीय अस्पताल के सभागार में स्वच्छ वायु अंतरराष्ट्रीय दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी गोपाल कृष्ण ने कहा कि यह दिन लोगों को यह समझाने का अवसर देता है कि स्वच्छ हवा स्वास्थ्य और जीवन के लिए कितनी महत्वपूर्ण है। वायु प्रदूषण मानव स्वास्थ्य के लिए सबसे बड़ा पर्यावरणीय जोखिम है, जिससे पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग तथा हृदय और श्वसन रोगी सबसे अधिक प्रभावित होते हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अधिक प्रदूषित स्थानों पर जाने से बचें और गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों का विशेष ध्यान रखें। इस अवसर पर बीसीसी समन्वयक कंचन माला ने वायु प्रदूषण के कारणों और उसके प्रभावों पर विस्तृत जानकारी दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2025, 17:10 IST
वायु प्रदूषण मानव स्वास्थ्य के लिए सबसे बड़ा जोखिम : गोपाल #AirPollutionIsTheBiggestRiskToHumanHealth:Gopal #SubahSamachar