Air Purification: सांसों में घुल रहे जहर से ऐसे बचें, तुरंत घर ले आएं हवा साफ रखने वाले ये चार डिवाइस
नवंबर आते ही दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कई शहरों की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है। कई शहरों में वायु प्रदूषण के स्तर ने खतरनाक सीमा पार कर ली है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 450 के स्तर को भी पार कर गया है। प्रदुषण का यह स्तर इतना खतरनाक है कि लंबे समय तक इसमें सांस लेने से आपको गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। इस हवा का खासकर बच्चों और बुजुर्गों के फेफड़ों पर गंभीर असर पड़ता है। ऐसे में आपके परिवार को इस खतरनाक हवा से बचाने के लिए कुछ स्मार्ट डिवाइस आपकी मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ डिवाइसेज के बारे में जिन्हें आपको इस मौसम में जरूर खरीद लेने चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 13:03 IST
Air Purification: सांसों में घुल रहे जहर से ऐसे बचें, तुरंत घर ले आएं हवा साफ रखने वाले ये चार डिवाइस #TechDiary #National #AirPurifier #AirPollution #HealthGadgets #SubahSamachar
