Air Pollution: प्रदूषण में सांस लेना हो गया मुश्किल! घर लाएं या छोटा सा डिवाइस हवा हो जाएगी शुद्ध
सर्दियों की शुरुआत होने के बाद दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई शहरों में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है। हवा की गुणवत्ता इस कदर खराब हो गई है कि सांस लेना काफी मुश्किल हो गया है। प्रदूषण का सबसे बुरा असर बच्चों और बूढ़े लोगों को पर पड़ता है। श्वास संबंधी बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए यह समय और भी ज्यादा खतरनाक हो जाता है। डॉक्टरों के मुताबिक लगातार इस जहरीली हवा में सांस लेने से सिरदर्द, आंखों में जलन और खांसी-जुकाम जैसी समस्याएं पैदा हो जाती हैं। ऐसे में कई लोग सवाल करते हैं कि घर के भीतर की हवा को कैसे साफ रखा जाए ताकि घर के भीतर का वातावरण शुद्ध हो सके। बाहर की प्रदूषित हवा को साफ करना तो मुश्किल है लेकिन तकनीक के इस्तेमाल से आप अपने घर के भीतर की हवा को साफ रख सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 02, 2025, 15:22 IST
Air Pollution: प्रदूषण में सांस लेना हो गया मुश्किल! घर लाएं या छोटा सा डिवाइस हवा हो जाएगी शुद्ध #Utility #National #AirPurifierDevice #HomeAirPurifier #BuyAirPurifierOnline #BestAirPurifierForHome #SubahSamachar
