Israel: गाजा में इस्राइल ने फिर उतारी अपनी सेना, हूतियों ने तेल अवीव समेत कई शहरों पर किए मिसाइल हमले

इस्राइली सेना ने बताया है कि गुरुवार सुबह उसके कई शहरों में सायरन सुनाई दिए। दरअसल यमन से हूती विद्रोहियों ने इस्राइल पर मिसाइल हमले किए हैं, जिसके चलते ये सुरक्षा सायरन बजे। इन हमलों में इस्राइल में कोई नुकसान होने की खबर नहीं है। इस्राइली सेना के अनुसार, यरूशलम में कई जगह धमाकों की आवाज सुनी गई, लेकिन किसी नुकसान की खबर नहीं है। इस्राइल पर यह हमला ऐसे वक्त हुआ है, जब इस्राइल और हमास के बीच युद्धविराम समझौता टूट गया है। गाजा में फिर लौटे इस्राइली सैनिक इस्राइल और हमास के बीच युद्धविराम समझौता टूटने के बाद एक बार फिर से इस्राइली सैनिकों की गाजा में वापसी हो गई है। इस्राइली सैनिकों ने बुधवार को एक बार फिर से गाजा को उत्तरी और दक्षिणी इलाकों में बांटने वाले नेतजारिम कॉरिडोर पर कब्जा कर लिया। पहले चरण के युद्धविराम समझौते के बाद इस्राइली सैनिकों ने इस कॉरिडोर को खाली कर दिया था। इस्राइली रक्षा मंत्री ने धमकी दी है कि जब तक हमास बाकी बचे बंधकों को नहीं छोड़ता तब तक हमले जारी रहेंगे। ये भी पढ़ें- Gaza: गाजा में युद्धविराम के बाद इस्राइल का सबसे बड़ा हवाई हमला, कम से कम 413 लोगों की मौत इस्राइल के हवाई हमले के बाद बिगड़े हालात इस्राइल और हमास के बीच दूसरे चरण के युद्धविराम की बातचीत पटरी से उतर गई है। मंगलवार को ही इस्राइल ने गाजा पर भीषण हवाई हमला किया, जिसमें 400 से ज्यादा फलस्तीनी लोग मारे गए हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि मरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। साथ ही इस्राइल ने गाजा में बड़ी संख्या में सैनिक भेज दिए हैं, जिससे एक बार फिर गाजा में लड़ाई शुरू होने का खतरा पैदा हो गया है। इस्राइल ने गाजा में जाने वाली मानवीय मदद भी रोक दी है, जिससे गाजा में हालात चिंताजनक हो गए हैं। इस्राइल के हवाई हमले शुरू करने के बाद हमास की कैद में मौजूद दो दर्जन बंधकों के जीवन पर खतरे के बादल मंडरा गए हैं। बंधकों के परिजन भी अपनी सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ये भी पढ़ें- Gaza Israel Airstrike: गाजा में इस्राइली हमले पर राजदूत अजार बोले- हमास कूटनीतिक रास्ता अपनाए या भुगते अंजाम संबंधित वीडियो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 20, 2025, 09:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Israel: गाजा में इस्राइल ने फिर उतारी अपनी सेना, हूतियों ने तेल अवीव समेत कई शहरों पर किए मिसाइल हमले #World #International #Israel #Hamas #Gaza #GazaWar #Yemen #IsraelHamasWar #SubahSamachar