Pauri News: श्रीनगर, टिहरी और गौचर के लिए हवाई सेवा शुरू
पहाड़ के लोगों को समय की होगी बड़ी बचत, आसान होगा सफरश्रीनगर। क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान के तहत श्रीनगर, टिहरी और गौचर के लिए देहरादून से हवाई सेवा शनिवार से शुरू हो गई है। सेवा के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने श्रीनगर में सभी मानक पूरे होने के बाद अनुमति दी। हैरीटेज एविएशन के ऑपरेशन मैनेजर अभिलाष पटवाल ने बताया कि हवाई सेवा देहरादून से शुरू होकर पहले टिहरी फिर श्रीनगर और उसके बाद गौचर पहुंचेगी। वापसी मार्ग में यह फ्लाइट श्रीनगर और टिहरी होते हुए देहरादून लौटेगी। पहली उड़ान सुबह 10.45 बजे श्रीनगर से गौचर के लिए व 11.15 बजे श्रीनगर से टिहरी के लिए होगी। दूसरी उड़ान दोपहर 3 बजे श्रीनगर से गौचर के लिए होगी।उन्होंने कहा कि इसका किराया श्रीनगर से टिहरी-गौचर शॉर्ट फ्लाइट 1,000 रुपये (जीएसटी अतिरिक्त), श्रीनगर-देहरादून रूट 3 हजार रुपये (जीसीटी अतिरिक्त) निर्धारित किया गया है। टिकट ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से उपलब्ध रहेंगे। यह सेवा पूरे सप्ताह उपलब्ध रहेगी। इससे पहाड़ के लोगों, छात्रों और मरीजों को समय की बड़ी बचत होगी और संपर्क आसान होगा। पहले दिन की उड़ानों में देहरादून से गौचर चार यात्री आए जबकि दूसरी उड़ान में छह यात्री श्रीनगर और गौचर के लिए रवाना हुए।जारी---- सत्य प्रसाद मैठाणी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 18:38 IST
Pauri News: श्रीनगर, टिहरी और गौचर के लिए हवाई सेवा शुरू #AirServicesHaveBeenLaunchedForSrinagar #TehriAndGauchar. #SubahSamachar
