Dehradun: दून में एयरटेल की 5G प्लस सेवा शुरू, हाई स्पीड के साथ मिलेगा अल्ट्राफास्ट नेटवर्क

जिओ के बाद अब एयरटेल ने भी देहरादून में अपनी अत्याधुनिक 5जी प्लस सेवा शुरू कर दी है। बृहस्पतिवार को कंपनी ने महंत इंदिरेश अस्पताल के सामने स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इसकी घोषणा की। एयरटेल उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के सीईओ सोवन मुखर्जी ने बताया कि 5जी सेवाएं वर्तमान में दून के ट्रांसपोर्ट नगर, चंद्रबनी, बालावाला, मियांवाला, देहराखास, पटेलनगर, पलटन बाजार, निरंजनपुर, सेवलाकलां, गढ़वाली कॉलोनी, अमन विहार, न्यू रोड, रेस कोर्स, मोथरोवाला, एकता विहार, चकराता रोड, राजपुर रोड, प्रेमनगर आदि क्षेत्रों में उपलब्ध हैं। पूरे शहर समेत अन्य जिलों में इसका विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राहक अब मौजूदा 4जी स्पीड से 20-30 गुना अधिक तक की गति के साथ अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 00:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun: दून में एयरटेल की 5G प्लस सेवा शुरू, हाई स्पीड के साथ मिलेगा अल्ट्राफास्ट नेटवर्क #CityStates #Dehradun #Airtel5gPlusService #Airtel5gPlus #Airtel5g #Airtel5gInDehradun #Airtel #SubahSamachar