AISF: यूजीसी के नए नियमों पर विरोध, अखिल भारतीय छात्र फेडरेशन ने की मसौदा विनियम 2024-25 वापस लेने की मांग

UGC Draft: अखिल भारतीय छात्र संघ (AISF) ने सोमवार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) भवन तक विरोध मार्च निकालते हुए यूजीसी विनियम 2024 और 2025 के मसौदे को तत्काल रद्द करने की मांग की। छात्र संगठन ने इन प्रस्तावित नियमों को संवैधानिक सिद्धांतों के खिलाफ और विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता पर हमला करार दिया। एआईएसएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विराज देवांग और महासचिव दिनेश सीरंगराज के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ, जिसमें छात्रों ने नए नियमों को शिक्षा नीति के लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरीत बताया। संगठन के आधिकारिक बयान में कहा गया कि जनवरी में जारी किए गए ये मसौदा नियम 2018 के मौजूदा दिशानिर्देशों को बदलकर संकाय नियुक्ति और शैक्षणिक योग्यता के मानकों में बदलाव लाने का प्रयास कर रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 20:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




AISF: यूजीसी के नए नियमों पर विरोध, अखिल भारतीय छात्र फेडरेशन ने की मसौदा विनियम 2024-25 वापस लेने की मांग #Education #National #Aisf #Ugc #UgcDraft #SubahSamachar