'दे दे प्यार दे 2' ने एडवांस बुकिंग में की धीमी शुरुआत, जानें अजय देवगन की फिल्म ने कर डाली कितनी कमाई
बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन एक बार फिर कॉमेडी अंदाज में बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। उनकी नई फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था और अब जब फिल्म की रिलीज करीब है, तो शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं। फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में अब तक कैसा प्रदर्शन किया है, चलिए जानते हैं। एडवांस बुकिंग के आंकड़े सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिकफिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए 1.37 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े शहरों में फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। महाराष्ट्र सर्किट से लगभग 31.51 लाख रुपये और दिल्ली-एनसीआर से करीब 34.12 लाख रुपये की एडवांस कमाई हुई है। हालांकि, आंकड़ों पर नजर डालें तो केवल 19.19 लाख रुपये ऑर्गेनिक टिकट सेल्स से आए हैं, जबकि 1.17 करोड़ रुपये ब्लॉक बुकिंग्स से जुड़े हैं। यह दर्शाता है कि निर्माता और वितरक फिल्म को बड़े स्तर पर लॉन्च करने की तैयारी में हैं। यह खबर भी पढ़ें:हर कोई पूछता रहा ट्विंकल खन्ना से एक ही सवाल, एक्ट्रेस ने पोस्ट कर दिया दिलचस्प जवाब; सेलेब्स ने दिए रिएक्शन फिल्म की स्टारकास्ट पहली फिल्म दे दे प्यार दे साल 2019 में रिलीज हुई थी और उस वक्त इसने 104 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। अब छह साल बाद इसका दूसरा भाग एक नए स्टारकास्ट और नए जोश के साथ सिनेमाघरों में उतरने को तैयार है। इस बार फिल्म में अजय देवगन के साथ आर माधवन, गौतमी कपूर और मीज़ान जाफरी जैसे नए चेहरे नजर आएंगे, जबकि पहली फिल्म की लोकप्रिय जोड़ी रकुल प्रीत सिंह और तबू ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। अजय देवगन को फिल्म से उम्मीदें अजय देवगन के करियर में सीक्वल्स की अपनी एक खास जगह रही है। जहां एक ओर उनकी रेड 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया, वहीं सन ऑफ सरदार 2 उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी। पिछली साल की सिंघम अगेन ने दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया तो पाई, लेकिन फिल्म उतनी बड़ी हिट नहीं बन सकी, जितनी उम्मीद की गई थी। इसके बावजूद अजय का सीक्वल्स के प्रति भरोसा कम नहीं हुआ है। वो आगे भी धमाल, दृश्यम और शैतान जैसी लोकप्रिय फिल्मों के अगले भागों पर काम कर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 11:40 IST
'दे दे प्यार दे 2' ने एडवांस बुकिंग में की धीमी शुरुआत, जानें अजय देवगन की फिल्म ने कर डाली कितनी कमाई #Bollywood #Entertainment #National #AjayDevgn #DeDePyaarDe2 #RMadhavan #RakulPreetSingh #GautamiKapoor #MeezaanJafri #Tabu #SubahSamachar
