'बिग बॉस 19' के मंच पर पहुंची 'दे दे प्यार दे 2' की कास्ट, माधवन देंगे घरवालों को टास्क तो अजय ने पूछा यह सवाल
'बिग बॉस 19' के शनिवार के एपिसोड में सलमान खान काफी तीखे तेवर के साथ नजर आए। उन्होंने कुछ प्रतिभागियों की जमकर क्लास लगाई। कुछ को हिदायत दी। वहीं, रविवार के 'वीकएंड का वार' एपिसोड भी काफी दिलचस्प होने वाला है। शो में फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' की स्टारकास्ट पहुंचेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 17:06 IST
'बिग बॉस 19' के मंच पर पहुंची 'दे दे प्यार दे 2' की कास्ट, माधवन देंगे घरवालों को टास्क तो अजय ने पूछा यह सवाल #Television #Entertainment #National #AjayDevgn #Madhavan #BiggBoss19WeekendKaVaar #बिगबॉस19 #देदेप्यारदे2 #SubahSamachar
