UP: 'BJP का महिला सशक्तीकरण का दावा झूठा...' अजय राय बोले-PM के संसदीय क्षेत्र में डिप्टी जेलर का हुआ उत्पीड़न

यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने महिला सशक्तीकरण को भाजपा का झूठ करार दिया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में डिप्टी जेलर का उनका ही जिला कारागार अधीक्षक उत्पीड़न कर रहा है। डिप्टी जेलर शिकायत कर रही हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि भाजपा का बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का नारा छलावा है। बेटियों के साथ हर जगह अन्याय हो रहा है। उनकी शिकायतों को नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने डिप्टी जेलर मीना कन्नौजिया का शिकायती पत्र जारी करते हुए कहा कि उन्होंने अपने ही जिला कारागार अधीक्षक उमेश सिंह पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। यह भी पढ़ेंः-UP News:'जो बहुजन के हित में काम करेगा वही आगे बढ़ेगा', मायावती बोलीं- आड़े नहीं आएंगे हमारे रिश्ते-नाते सड़क से सदन तक भाजपा सरकार से मांगेंगे जवाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने अधीक्षक पर कार्रवाई करने के बजाय शिकायतकर्ता को ही नैनी जेल प्रयागराज स्थानांतरित कर दिया गया है। कहा कि कांग्रेस नारी को न्याय दो अभियान के तहत पूरे प्रदेश में मुहिम शुरू करेगी। महिला उत्पीड़न की एक-एक घटना को लेकर सड़क से सदन तक भाजपा सरकार से जवाब मांगेगी। उन्होंने सवाल किया कि जब प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में इस तरह की नाइंसाफी हो रही है तो अन्य स्थानों का अंदाजा अपने आप लगाया जा सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 17, 2025, 13:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: 'BJP का महिला सशक्तीकरण का दावा झूठा...' अजय राय बोले-PM के संसदीय क्षेत्र में डिप्टी जेलर का हुआ उत्पीड़न #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #UpNewsLiveTodayInHindi #UpNewsInHindi #UpWeatherNews #UpNewsLiveTodayLive #SubahSamachar