Prayagraj News : अजय राय बोले- योगीराज में भाजपा नेता सड़कों पर दौड़ाकर मार रहे गोली, कब होगा बुलडोजर एक्शन

Prayagraj News Today : प्रतापगढ़ जिले के पट्टी में रजिस्ट्री कार्यालय में गोलीबारी में घायल सगे भाइयों अरुण मिश्रा और आदित्य मिश्रा से मिलने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बृहस्पतिवार को एसआरएन अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बात करते समय एक भाजपा नेता का मोबाइल पर फोटो दिखाकर गोली मारने का आरोप लगाया। कहा कि भाजपा सरकार में खुलेआम सड़कों पर दौड़ाकर गोली मारी जा रही है। गोली मारने वाला भाजपा का नेता है। दो दिन बीत जाने के बाद भी न उसको गिरफ्तार किया गया है न ही उसके घर पर बुलडोजर चला है। कांग्रेस नेता ने कहा कि पट्टी के ब्लॉक प्रमुख ने सरेआम रजिस्ट्री आफिस के सामने दौड़ाकर सगे भाइयों को गोली मारी है। दो दिन बीत जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। क्यों बुलडोजर एक्शन नहीं हो रहा है। हमारे आने की सूचना पाकर अस्पताल ने घायल दो भाइयों में से एक का आपरेशन कर उनकी अस्पताल से छुट्टी कर दी। घायल दूसरे भाई से एसआरएन में मुलाकात किया। कहा कि यूपी में पूरी तरह से जंगलराज और माफियाराज चल रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 24, 2025, 15:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj News : अजय राय बोले- योगीराज में भाजपा नेता सड़कों पर दौड़ाकर मार रहे गोली, कब होगा बुलडोजर एक्शन #CityStates #Prayagraj #Pratapgarh #UttarPradesh #AjayRaiVaranasi #AjayRaiCongress #YogiAdityanath #SubahSamachar