Ajit Pawar: अजित पवार को पसंंद थे संभाजीनगर के पकौड़े और इमरती, जानिए इस से जुड़ी कहानी
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार का गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया। दोनों बेटों पार्थ और जय ने अपने पिता अजित पवार को मुखाग्नि दी। महाराष्ट से लेकर देशभर इनके प्रशंसक उन्होंने याद कर रहे हैं। इस बीच उनके कुछ अनसुने किस्से भी दुनिया के सामने आ रहे हैं। इन्ही में से एक किस्सा महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर शहर का है। किस्सा 2018 की एक सुबह का है। गुलमंडी बाजार की संकरी गलियों में उन्होंने गरमागरम पकौड़ों और चाशनी से लथपथ इमरती की खुशबू ने आकर्षित किया। यह भी पढ़ें-Budget 2026: 'देश को पाखंड से भरा संदेश दे रहे पीएम मोदी', आर्थिक सर्वे पर PM के बयान को लेकर बोली कांग्रेस दुकानदारों से की बातचीत उस समय महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता अजीत पवार अपनी चचेरी बहन और सांसद सुप्रिया सुले के साथ स्थानीय भोजन का स्वाद लेने के लिए एक छोटी सी दुकान पर रुके थे। स्थानीय लोग, जिन्हें शुरू में संदेह था कि एनसीपी के वरिष्ठ नेता इस साधारण बाजार का दौरा करेंगे या नहीं। उन्होंनेन केवल नाश्ते का आनंद लेते लिया। बल्कि उनके अवयवों के बारे में पूछते हुए और दुकानदारों के साथ बातचीत भी किया। यह भी पढ़ें-Meghalaya: मेघालय के जीवित जड़ पुल यूनेस्को विश्व धरोहर के लिए नामांकित, भारत ने सौंपा डोजियर गुलमंडी, जहां कई स्वतंत्रता सेनानी रहते थे।यह जगह इमरती और जलेबी जैसी मिठाइयों और मसालेदार मूंग पकौड़ों के लिए भी प्रसिद्ध है। पवार और सुले 9 अक्टूबर, 2018 को यहां एक कार्यक्रम के लिए आए थे। स्थानीय एनसीपी (एसपी) पदाधिकारी नीलेश राउत ने पीटीआई को बताया कि चचेरे भाइयों ने छत्रपति शिवाजी महाराज संग्रहालय का दौरा किया। इसके साथ ही मराठा योद्धा जीवाजी महाले की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रसिद्ध सुपारी हनुमान मंदिर का दौरा किया सुले को अपनी चचेरी बहन के साथ स्थानीय नाश्ता करने का विचार आया। राउत ने कहा कि उन्हें संदेह था कि पवार इतनी छोटी जगह पर आएंगे या नहीं, लेकिन सुले ने आश्वासन दिया कि वह वहां मौजूद रहेंगे। उन्होंने याद करते हुए कहा, "हम एक दुकान पर गए जहां अजीत पवार और सुप्रिया सुले एक छोटी सी मेज पर बैठे और इमरती और पकौड़े का आनंद लिया।" बाद में पवार उस इलाके में भी गए जहां ये खाद्य पदार्थ बनाए जाते हैं, वहां काम करने वाले लोगों से बातचीत की और सामग्री के बारे में भी पूछा। राउत ने आगे बताया कि उन्होंने दुकानदारों से भी मुलाकात की और इलाके में स्थित प्रसिद्ध सुपारी हनुमान मंदिर का दौरा किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 29, 2026, 10:58 IST
Ajit Pawar: अजित पवार को पसंंद थे संभाजीनगर के पकौड़े और इमरती, जानिए इस से जुड़ी कहानी #IndiaNews #National #SubahSamachar
