Thunivu: दमदार एक्शन से भरपूर अजित कुमार की थुनिवु का ट्रेलर रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर विजय की वारिसु से होगी टक्कर
साउथ के सुपरस्टार अजित कुमार ने नए साल की पूर्व संध्या पर अपने प्रशंसकों को बेहतरीन सरप्राइज दिया है। उनकी आगामी फिल्म 'थुनिवु' का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। एक्शन से भरपूर यह ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इस शानदार ट्रेलर के बाद अब यह साफ हो चुका है कि अजित कुमार इस फिल्म से अपने एक्शन से बड़े पर्दे पर आग लगाते नजर आएंगे। Neil Nitin Mukesh:फैट से फिट हुए नील नितिन मुकेश, ट्रांसफॉर्मेशन देखकर रह जाएंगे हैरान
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2022, 23:35 IST
Thunivu: दमदार एक्शन से भरपूर अजित कुमार की थुनिवु का ट्रेलर रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर विजय की वारिसु से होगी टक्कर #SouthCinema #National #Thunivu #AjithKumar #SubahSamachar