अजेमर दरगाह विवाद: हिन्दू पक्ष के याचिकाकर्ता पर फायरिंग का दावा, जयपुर से लौटने के दौरान घटी घटना; जानें
अजमेर में हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर जानलेवा हमला होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार दिल्ली जाते समय गगवाना-लाडपुरा पुलिया के पास दो अज्ञात बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग की। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। विष्णु गुप्ता ने बताया कि इस घटना के पीछे उनकी सुरक्षा को लेकर खतरा पहले से ही मौजूद था। उन्होंने अजमेर दरगाह परिसर में हिंदू मंदिर होने का दावा करते हुए इसे लेकर विवादित बयान दिया था। इससे पहले भी उन्हें हत्या की धमकियां मिल चुकी हैं। सीओ (ग्रामीण) रामचंद्र चौधरी ने बताया कि आज सुबह विष्णु गुप्ता अपनी कार से जयपुर जा रहे थे इसी दौरान करीब 6 बजे गगवाना के पास बाइक सवार दो युवकों ने उन पर गोली चलाई और फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया है। घटना के बाद गुप्ता ने मीडिया को फोन कर जानकारी दी और इस हमले को गंभीर साजिश करार दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 25, 2025, 09:01 IST
अजेमर दरगाह विवाद: हिन्दू पक्ष के याचिकाकर्ता पर फायरिंग का दावा, जयपुर से लौटने के दौरान घटी घटना; जानें #CityStates #Ajmer #Rajasthan #HinduSena #NationalPresident #FiringOnVishnuGupta #Police #EngagedInInvestigation #AjmerDargahDispute #Petitioner #SubahSamachar