Rohtak News: आकाश इंटरनेशनल स्कूल मोखरा ने जीती ओवरऑल ट्रॉफी

संवाद न्यूज एजेंसीरोहतक। हरियाणा जंप रोप संघ के तत्वावधान में आयोजित 17वीं जिलास्तरीय जंप रोप प्रतियोगिता में ओवरऑल ट्रॉफी पर कब्जा आकाश इंटरनेशनल स्कूल मोखरा ने जमाया। दूसरे स्थान पर एसडी पब्लिक स्कूल लाहली व तीसरे स्थान पर स्कॉलर रोजरी स्कूल व डीएवी पब्लिक स्कूल रहा। यह प्रतियोगिता लाढ़ौत रोड के पास निजी बैंक्वेट हॉल में आयोजित की गई। सचिव ज्योति शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में रोहतक के 20 स्कूलों से 350 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। उद्घाटन वार्ड नंबर 8 से पार्षद अंजू सैनी व आईडीसी संघ से विकास बंसल व राकेश गुप्ता सैनी एजुकेशन सोसाइटी के उप प्रधान व एडवोकेट देवेंद्र सैनी ने किया। जापान में आयोजित वर्ल्ड जंप रोप चैंपियनशिप में चौथा स्थान पाने वाले पीयूष को हरियाणा जंप रोप गौरव अवाॅर्ड से नवाजा गया। हरियाणा जंप रोप खेल के संस्थापक वीर सिंह आर्य ने बताया कि प्रतियोगिता में जिन खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है, वे राज्य स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 21:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rohtak News: आकाश इंटरनेशनल स्कूल मोखरा ने जीती ओवरऑल ट्रॉफी #AkashInternationalSchoolMokhraWonTheOverallTrophy #SubahSamachar