Lucknow News : अखिलेश ने आरक्षण पर सरकार पर किया हमला, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को नहीं मिल रहा लाभ
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरक्षण व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के चिकित्सा विश्वविद्यालयों में दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है। अखिलेश यादव ने कहा किइसके बाद भी सरकार विदेश में छात्रों को सम्मान दिलाने का दावा कर रही है। उन्होंने ट्वीट करते हुए सवाल किया कि जब देश और प्रदेश में आरक्षण के खिलाफ भाजपा पिछले दरवाजे की राजनीति कर रही है तो विदेश मैं कैसे सम्मान दिला पाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2023, 10:41 IST
Lucknow News : अखिलेश ने आरक्षण पर सरकार पर किया हमला, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को नहीं मिल रहा लाभ #CityStates #Lucknow #UpNews #LucknowNews #AkhileshYadav #अखिलेशयादव #SubahSamachar