UP: अखिलेश दुबे से गठजोड़ में 3 सीओ, एक इंस्पेक्टर और KDA के दो कर्मी, कंपनी भी बनाई; खुलेगा करोड़ों का लेनदेन

एसआईटी ने जेल में बंद कानपुर के अधिवक्ता अखिलेश दुबे से संबंध रखने में ऋषिकांत शुक्ला समेत तीन क्षेत्राधिकारियों (सीओ), एक इंस्पेक्टर और केडीए के दो कर्मचारियों को नोटिस भेजे हैं। उन्हें बयान देने के लिए भी बुलाया है। शिकायतकर्ताओं का इन सभी लोगों पर अखिलेश दुबे के वसूली के खेल में शामिल होने का आरोप है। कमिश्नरी पुलिस की ओर से गठित एसआईटी दुष्कर्म और छेड़छाड़ के झूठे आरोपों में एफआईआर कराकर वसूली करने वाले गिरोह की जांच कर रही है। एसआईटी के पास अब तक 17 से अधिक शिकायतें आ चुकी हैं, जिनमें से 12 से ज्यादा मामले अखिलेश दुबे और उसके साथियों से जुड़े हुए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 08:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: अखिलेश दुबे से गठजोड़ में 3 सीओ, एक इंस्पेक्टर और KDA के दो कर्मी, कंपनी भी बनाई; खुलेगा करोड़ों का लेनदेन #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #AkhileshDubey #AkhileshDubeyKanpur #SubahSamachar