Akhilesh Dubey: केडीए का कसा शिकंजा, डीएम बोले- अवैध इमारतें होंगी ध्वस्त, इन जमीनों पर भी हो सकती कार्रवाई

कानपुर में अखिलेश दुबे पर अब कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बुधवार की कार्रवाई के बाद केडीए ने गुरुवार को अखिलेश दुबे के साकेतनगर में किशोरी वाटिका के सामने बने किशोरी उपवन गेस्ट हाउस को सील कर दिया। यहां आवासीय भूखंड पर अवैध तरह से व्यवसायिक गतिविधियां चल रही थीं। साथ ही केडीए की ओर से किशोरी वाटिका के अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की तैयारी शुरू कर दी गई है। कब्जा खाली कराने के बाद नगर निगम इस पार्क को जनता के लिए खोल देगा। इस मामले की शिकायत केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गब्र्याल से करीब दो माह पहले की गई थी। मामले की जांच केडीए सचिव अभय पांडे को दी गई। इसके बाद गुरुवार को प्रवर्तन जोन-3 के जोनल प्रभारी की अगुवाई में गुरुवार को प्लाट संख्या-155, ब्लाॅक डब्लू-1, जूही कलां में बिना मानचित्र स्वीकृति के चल रहे किशोरी उपवन गेस्ट हाउस व बैंक्वेट हाॅल पर कार्रवाई की गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 22, 2025, 06:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Akhilesh Dubey: केडीए का कसा शिकंजा, डीएम बोले- अवैध इमारतें होंगी ध्वस्त, इन जमीनों पर भी हो सकती कार्रवाई #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #AkhileshDubeyAdvocate #SubahSamachar