Hamirpur (Himachal) News: वाद-विवाद प्रतियोगिता में अखिलेश प्रथम
सुजानपुर महाविद्यालय में नशा उन्मूलन विषय पर कार्यशाला आयोजितसंवाद न्यूज एजेंसीसुजानपुर (हमीरपुर)। राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय सुजानपुर में मादक द्रव्य सेवन और नशा उन्मूलन विषय पर कार्यशाला एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. अजायब सिंह ने विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि के रूप में बीएमओ कार्यालय सुजानपुर टीहरा से डॉ. कजिंदर सिंह स्वास्थ्य अधीक्षक ने शिरकत की। उन्होंने समाज में बढ़ती नशे की समस्या पर प्रकाश डालते हुए इसके खिलाफ जन-जागरण की आवश्यकता को रेखांकित किया। इसके बाद वाद-विवाद प्रतियोगिता करवाई गई। प्रतिभागियों ने नशे के कारण, इसके प्रभाव, इससे बचाव के उपाय बताए। प्रतियोगिता में अखिलेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। भूमिका दूसरे स्थान पर और रुचि ठाकुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों और उपस्थित विद्यार्थियों को नशा उन्मूलन की शपथ दिलाई गई। शिक्षकों और विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे स्वयं तो नशे से दूर रहें ही, साथ ही अपने परिवार और समाज में भी इसके प्रति जागरूकता फैलाएं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 05, 2025, 18:48 IST
Hamirpur (Himachal) News: वाद-विवाद प्रतियोगिता में अखिलेश प्रथम #AkhileshFirstInDebateCompetition #SubahSamachar