अखिलेश बोले: आउटसोर्स-संविदा के जरिए आरक्षण खत्म कर रही है भाजपा, मायावती ने कहा- नाम बदलना गंदी राजनीति
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने संविधान और देश की आजादी को धोखा दिया है। भाजपा ने स्वाधीनता आंदोलन के मूल्यों के साथ छल किया है। वे भेदभाव कर समाज में दरार पैदा करने की साजिश कर रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि देश की आजादी के लिए लड़ने वाले शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने संविधान के अनुसार कानून के राज का सपना देखा था। लेकिन, भाजपा और उससे जुड़े संगठन लगातार बाबा साहब के बनाए संविधान को चुनौती दे रहे हैं। भाजपा की सरकारें आउटसोर्स और संविदा के जरिये आरक्षण की व्यवस्था को भी समाप्त करने पर तुली हैं। उन्होंने कहा कि पीडीए का हक छीना जा रहा है। अभिव्यक्ति की आजादी को कुचलने का प्रयास हो रहा है। सकारात्मक सुझावों के प्रति असहिष्णुता बरती जा रही है। जबकि, भारत की संस्कृति की स्वीकार्यता और सहिष्णुता से पहचान है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी सामाजिक एकता, अखंडता, सामाजिक न्याय और सभी वर्गों की खुशहाली के लिए संघर्ष कर रही है। समाजवादी पार्टी ने जातीय जनगणना की मांग इसलिए उठाई है, ताकि समाज के सभी वर्गों को उनका हक और सम्मान जनसंख्या के आधार पर हासिल हो सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 19:34 IST
अखिलेश बोले: आउटसोर्स-संविदा के जरिए आरक्षण खत्म कर रही है भाजपा, मायावती ने कहा- नाम बदलना गंदी राजनीति #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #AkhileshYadav #Mayawati #YogiAdityanath #SubahSamachar