अखिलेश बोले: आरएसएस को शताब्दी नहीं, समाप्ति वर्ष मनाना चाहिए, अजय राय ने पाबंदी के लिए शाह को लिखा पत्र
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आरएसएस को शताब्दी नहीं, समाप्ति वर्ष मनाना चाहिए। केरल में एक स्वयंसेवक के शारीरिक शोषण का आरोप लगाने संबंधी सवाल पर सपा अध्यक्ष ने यह बात कही। उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार नदियां नहीं, सिर्फ बजट साफ कर रही है। मतदान के दिन बुर्के वाली महिलाओं की चेकिंग के फैसले पर कहा कि हार से बचने के लिए भाजपा कुछ भी कर सकती है। अखिलेश यादव ने प्रदेश सपा मुख्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि भाजपा सरकार किसानों की जमीन और फसल को लूट रही है। बड़े कारोबारी घरानों को अपना लैंड बैंक बनाने की खुली छूट दी है। अब किसानों के लिए डिजिटल प्लेटफार्म बनाना धोखा है। जब सरकार के जाने का समय आया है, तब मुख्यमंत्री को गोमती नदी की सफाई की याद आई है। सपा सरकार ने लखनऊ में गोमती नदी और वाराणसी में वरुणा नदी के लिए जो मॉडल बनाया था, उसी मॉडल से नदियों की सफाई हो सकती है। बेटियों को लौंग तक नहीं दे पाएंगे गरीब लोग उन्होंने सोने की बढ़ती कीमत पर कहा कि गरीब लोग शादियों में बेटी को सोने की लौंग तक नहीं दे पाएंगे। अखिलेश ने कहा, मेरे एक साथी ने कहा कि सोना खरीद लो और दीवाली पर अच्छी कमाओगे। उसकी बात न मानने से मेरा बहुत घाटा हो गया। जनता को स्वदेशी चूरन थमा रही भाजपा भाजपा सरकार जनता को स्वदेशी का चूरन दे रही है। भाजपा के लोग सिर्फ मुंह से स्वदेशी हैं, पर मन से विदेशी हैं। अमेरिका की तर्ज पर यहां भी सरकार चीन के माल पर टैरिफ क्यों नहीं लगा रही है। उन्होंने दोहराया कि कानपुर में आईपीएस अधिकारी अपराधियों को बचा रहे हैं। हरियाणा में आईपीएस अधिकारी के खुदकुशी मामले में कहा कि इन सब घटनाओं से पीडीए समाज चिंतित है। तेज भाग रहे बिजली के प्रीपेड मीटर सपा अध्यक्ष ने कहा कि बहराइच और आसपास के जिलों में जंगली जानवरों का आतंक है। सांड के हमले से भी हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। त्योहार पर अभी तक किसी को निशुल्क गैस सिलेंडर नहीं मिला है। बिजली के प्री-पेड मीटर तेज भाग रहे है। सरकार बनने पर वापस होंगे आजम खां के मुकदमे अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार बनने पर मो. आजम खां पर लगे सभी मुकदमे वापस लिए जाएंगे। बरेली-मुरादाबाद स्नातक सीट से मो. दानिश होंगे सपा प्रत्याशी सपा अध्यक्ष ने विधान परिषद की बरेली-मुरादाबाद स्नातक सीट से हाजी मो. दानिश अख्तर को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 20:07 IST
अखिलेश बोले: आरएसएस को शताब्दी नहीं, समाप्ति वर्ष मनाना चाहिए, अजय राय ने पाबंदी के लिए शाह को लिखा पत्र #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #AkhileshYadav #BanOnRss #AjayRai #RssInControversy #SubahSamachar