अखिलेश बोले: चीन पर निर्भरता बढ़ने से बढ़ी देश और प्रदेश में बेरोजगारी, धीरे-धीरे सभी उत्पाद चाइना के होंगे

सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि चीन से आने वाले सामानों पर भारत की निर्भरता जिस तरह बढ़ती जा रही है, उससे हमारे उद्योगों, कारखानों और दुकानों पर खराब असर पड़ रहा है। बेरोजगारी भी बेतहाशा बढ़ रही है। अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा कि पहले चीन अपना माल भारत के बाजारों में भर देगा और इससे चीन पर निर्भरता इतनी बढ़ जाएगी कि उनकी हर गलत हरकत को नजरअंदाज करने के लिए भाजपा नेता मजबूर हो जाएंगे। चीन हमारे उत्पादों और उद्योगों को धीरे-धीरे बंद करवाने के कगार तक ले जाएगा फिर मनमाने दाम पर हर चीज की सप्लाई करेगा। अखिलेश यादव ने कहा कि अगर ये बात ड्रोन वालों को समझ नहीं आ रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा बस देश का क्षेत्रफल बता दे। यह बता दे कि भाजपा सरकार के आने के समय देश की कुल भूमि जितनी थी, अब भी उतनी ही है या अब चीनी कब्जे के बाद घट गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 21:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अखिलेश बोले: चीन पर निर्भरता बढ़ने से बढ़ी देश और प्रदेश में बेरोजगारी, धीरे-धीरे सभी उत्पाद चाइना के होंगे #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #AkhileshYadav #ChineseProducts #JobsInUp #SubahSamachar