Opposition Protest: राहुल गांधी, अखिलेश यादव और प्रियंका के शक्ति प्रदर्शन का वीडियो
पुलिस ने विपक्षी सांसदों को रोक दिया है, जिसके बाद वे वहीं बैठकर धरना दे रहे हैं. इस दौरान विपक्षी सांसदों की शक्ति प्रदर्शन की तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें प्रियंका गांधी ताली बजाती दिख रही हैं तो वही राहुल गांधी हुंकार भरते नजर आ रहे हैं। इसी बीच अखिलेश यादव का भी वीडियो सामने आया जिसमें वो बैरिकेड कूदते दिख रहे हैं।पुलिस ने विपक्षी सांसदों को रोक दिया है, जिसके बाद वे वहीं बैठकर धरना दे रहे हैं. समाजवादी पार्टी प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव भी बैरिकेड पार कर दूसरी ओर धरने में शामिल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस का इस्तेमाल हमें रोकने के लिए किया जा रहा है. यह टिप्पणी उन्होंने तब की जब पुलिस विपक्षी सांसदों को चुनाव आयोग तक मार्च करने से रोक रही थी और वे विरोध प्रदर्शन करने के लिए धरने पर बैठ गए थे.
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 14:55 IST
Opposition Protest: राहुल गांधी, अखिलेश यादव और प्रियंका के शक्ति प्रदर्शन का वीडियो #IndiaNews #National #IndiaAllianceProtest #IndiaAllianceProtestAtEci #IndiaAllianceProtestLiveNews #EciVsIndiaAlliance #RahulGandhi #Congress #RahulGandhiVsEci #SirProtest #PriyankaGandhi #VoterList #SubahSamachar