UP: 'वंदे मातरम् सिर्फ गाने के लिए नहीं, निभाने के लिए होना चाहिए'; लोकसभा में बोले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव
संसद के शीतकालीन सत्र में कई मुद्दों पर चर्चा हो रही है। प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में वंदे मातरम् पर विशेष चर्चा की शुरुआत की। पीएम ने कहा कि आज हम इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं, जब सदन में इसकी चर्चा हो रही है। लोकसभा में 'वंदे मातरम' के 150 साल पूरे होने पर बहस के दौरान पीएम मोदी के बोलने के बादलोकसभा में कांग्रेस नेता गौरव गोगोई बोले। इसके बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने वंदेमातरम् पर चर्चा का जवाब दिया। अखिलेश यादव ने वंदे मातरम ने देश को एक किया और आज़ादी की लड़ाई में जान डाली। सत्ता पक्ष हर चीज पर कब्जा करना चाहता है।सत्ता पक्ष हमेशा सब कुछ अपना बनाना चाहता है। ये लोग हर बात का श्रेय लेने चाहते हैं, जो महापुरुष इनके नहीं हैं, ये लोग उनपर भी कब्जा करने की कोशिश करते हैं। इनकी बातों से ऐसा लगता है कि वंदे मातरम् भी इन्हीं का बनवाया हुआ गीत है। समाजवादी पार्टी के MP अखिलेश यादव ने कहा कि वंदे मातरम सिर्फ पढ़ने के लिए नहीं है, बल्कि इसका पालन करने के लिए है। जिन्होंने कभी आजादी की लड़ाई में हिस्सा नहीं लिया, वे वंदे मातरम का महत्व कैसे समझेंगे वे 'राष्ट्रवादी' नहीं बल्कि राष्ट्रवादी लोग हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 13:11 IST
UP: 'वंदे मातरम् सिर्फ गाने के लिए नहीं, निभाने के लिए होना चाहिए'; लोकसभा में बोले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव #CityStates #UttarPradesh #AkhileshYadav #SubahSamachar
