Roorkee: एक्टर अक्षय कुमार ने दिखाया बड़ा दिल, रुड़की की बेटी को हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए दिए 15 लाख रुपये
अभिनेता अक्षय कुमार ने रुड़की की बेटी आयुषि शर्मा के हार्ट ट्रांसप्लांट के ऑपरेशन के लिए 15 लाख रुपये की मदद की है। आयुषि के दादा एवं प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. योगेंद्र नाथ शर्मा ने बताया कि चार माह पूर्व वनस्थली विद्यापीठ से पीएचडी कर रही आयुषि के पैरों में असहनीय दर्द हुआ और पांव सुन्न हो गए। उसे मेदांता अस्पताल गुड़गांव ले जाया गया तो पता चला कि आयुषि का हार्ट केवल 25 प्रतिशत काम कर रहा है। उसके पैरों की नसों में खून नहीं जा रहा है। इसलिए वह चल नहीं पाएगी। वह ऑपरेशन चेन्नई के एमजीएम हेल्थ केयर के डॉ. बालाकृष्णन से कराने के लिए ले गए। इस इलाज में 50 लाख रुपये से ज्यादा खर्च बताया गया। साहित्यकार श्रीगोपालनारसन ने बताया कि आयुषि के दादा ने प्रधानमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता मांगी लेकिन उत्तर आया कि चेन्नई का यह अस्पताल केंद्र सरकार के पैनल में नहीं है। समस्त स्रोतों से 30 से 35 लाख रुपये तक जुट भी गए लेकिन चिंता थी कि आगे क्या करें। तभी चाणक्य सीरियल के निर्देशक पद्मश्री डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी से संपर्क हुआ। उन्होंने फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार से बात की। इसके बाद अक्षय कुमार ने 15 लाख रुपये भेज दिए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2023, 00:14 IST
Roorkee: एक्टर अक्षय कुमार ने दिखाया बड़ा दिल, रुड़की की बेटी को हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए दिए 15 लाख रुपये #CityStates #Roorkee #AkshayKumar #HeartTransplant #SubahSamachar